यूएस ओपन / नडाल ने पूर्व चैम्पियन मारिन सिलिच को हराया, 40वीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
अमेरिका में खेले जा रहे यूएस ओपन में सोमवार देर रात स्पेन के राफेल नडाल ने 2014 के चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हरा दिया। इस जीत के साथ ही वे क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। वहां उनका मुकाबला अर्जेंटीना के डिएगो स्वार्त्जमैन से होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने सिलिच को 6-3 3-6 6-1 6-2 से शिकस्त दी। वे 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन जीत चुके हैं। नडाल 40वीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे। यूएस ओपन में यह उनका 9वां क्वार्टरफाइनल होगा।
नडाल ने जीत के बात कहा, 'यहां खेलने पर मेरे अंदर जो भावनाएं होती हैं, उसे मैं बता नहीं सकता। मैं इस खेल से प्यार करता हूं। खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि अभी भी यहां टेनिस खेल रहा हूं।' स्वार्त्जमैन के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा, 'वे बेहतरीन टेनिस खेल रहे हैं। वे इस दौर के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।